पटना, मई 10 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति राज्यभर में प्रो-इनकम्बेंसी की लहर है, जिसका प्रमाण गत लोकसभा और विधानसभा चुनावों के परिणामों से मिल चुका है। वे शनिवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। झा ने कहा कि हमारे नेता वह हैं जो सदैव पांच वर्ष आगे की सोचते हैं। जातीय गणना की ऐतिहासिक पहल भी उनकी दूरदृष्टि का उदाहरण है। उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे मिशन मोड में गांव-गांव जाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं। साथ ही, उन्होंने ...