पटना, अप्रैल 16 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार आसीन हैं और आगे भी वे ही सीएम रहेंगे। बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए एकजुट है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम चुनावी मैदान में जाएंगे। 2020 के विस चुनाव और 2024 में हुए लोकसभा चुनाव की तरह ही 2025 के विस चुनाव में भी विपक्षी गठबंधन की हार तय है। विकास और सुशासन के मसले पर विपक्षी गठबंधन से भाजपा का आम कार्यकर्ता भी बहस करने को तैयार है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार से विशेष लगाव है। 2014 से अब तक 100 बार से अधिक बार बिहार आ चुके हैं। 24 अप्रैल को पीएम मधुबनी आ रहे हैं। चार मई को खेलो इंडिया का उद्घाटन करने का आग्रह पीए...