नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- क्रिकेट में फुल लेंथ डाइव लगाकर कैच पकड़ा आसान नहीं होता है। इस तरह के कैच पकड़ना सबके बस की बात नहीं, खासकर स्क्वायर लेग पर। हालांकि, भारत के 22 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने तो गजब कर दिया। उन्होंने इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अद्भुत कैच लिया, जिसे देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए आठवें ओवर में टेगनारिन चंद्रपॉल को पवेलियन की राह दिखाई। वेस्टइंडीज के ओपनर चंद्रपॉल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरी पारी में 23 गेंदों में 8 रन बनाए। 29 वर्षीय चंद्रपॉल ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर पुल करने का प्रयास किया। गेंद सही से उनके बल्ले से कनेक्ट नहीं हुई और स्क्वायर लेग की दिशा में चली गई, जहां रेड्डी मौजूद थे। स्क्वायर लेग...