गया, नवम्बर 6 -- अतरी प्रखंड के सीढ़ शिवाला के मैदान में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोग सवाल पूछते हैं कि सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन होगा। मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे और रहेंगे भी। आप लोग भी इस बात से सहमत है तो अतरी से रोमित कुमार को जीता कर भेजें तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बन सकेंगे। यदि अतरी से दूसरा जीतेगा तो फिर जंगलराज आ जाएगा। सुशासन की सरकार को बरकरार रखना है तो रोमित कुमार को जिताना है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस दल का सरकार होता है उसी दल का विधायक जीत कर जाते हैं तो ज्यादा विकास करता है। अब तक किसी सरकार ने भी महिलाओं पर ध्यान नहीं दिया था। महिलाओं के खाता में 10-10 हजार रुपये भेजे गए, जिसके खाते में नहीं गए हैं उसके खाते में जल्द ही भेज दिया जाएगा। ज...