नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Bihar Election Anant Singh: छोटे सरकार के नाम से चर्चित अनंत सिंह एनडीए प्रत्याशी के रूप में मोकामा सीट पर बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा दवी के खिलाफ डटकर मुकाबला कर रहे हैं। कई बार मोकामा से विधायक रहे छोटे सरकार ने कहा है कि पहले भी हारता था, इस बार भी हारेगा। उन्होंने एक रहस्य का खुलासा किया कि नीतीश कुमार उन्हें मंत्री बनाना चाहते थे। यह कहकर मना कर दिया कि जनता ने जितना दिया है उतना ही रहने दीजिए। लेकिन इस बार सोचेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान लालू प्रसाद यादव से है। मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने नीतीश कुमार के कार्यों की जमकर तारीफ की। कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है। यह भी कहा कि नीतीश कुमार पहले उन्हें मंत्री बनाना चाहते थे। लेकिन, यह कहकर इनकार क...