नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे या नहीं, इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर साफतौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन बताया है कि फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि बिहार में एनडीए में कोई दरार नहीं है। दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर साथी दलों के बीच तकरार की अटकलें लगाई जा रही थीं। उनका यह बयान विधानसभा चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर से एक दिन पहले आया है। इंडिया टुडे से बातचीत में शाह ने कहा, 'नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे या नहीं, यह तय करने वाला मैं हीं हूं। अभी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के बाद सभी गठबंधन साथी साथ बैठेंगे और नेता का चुनाव करेंगे।' बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान ...