नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की भारी जीत के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बुधवार को नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से NDA विधायक दल का नेता चुना गया। दूसरी तरफ, चुनाव में एक भी सीट न जीत पाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी एक बड़ी गलती मान ली है। उन्होंने कहा कि इस बार खुद चुनाव लड़ने का फैसला नहीं लिया और इसे उनकी सबसे बड़ी भूल माना जा सकता है। इधर, रूस का यूक्रेन पर जोरदार सैन्य अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को हुए रूसी हमलों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई तथा 66 लोग घायल हो गए। पढ़ें आज की बड़ी खबरें.नीतीश कुमार चुने गए NDA विधायक दल के नेता बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की भारी जीत के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बुधवार को नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से NDA विधायक दल का ने...