नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- जावेद अख्तर ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हिजाब खींचने वाली हरकत पर गुस्सा निकाला है। जावेद का कहना है कि किसी के साथ कोई जबरदस्ती कैसे कर सकता है। उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया कि क्या किसी हिंदू महिला का घूंघट वह खींच सकते थे। महिला डॉक्टर का हिजाब खींचना उनके पुरुष और पावर में होने के घमंड को दिखाता है।क्या बोले जावेद अख्तर जावेद बोले इंडिया टुडे से बात कर रहे थे। हिजाब वाली घटना पर बोले, 'शायद मैं एक नास्तिक हूं, मैं धर्म में यकीन नहीं करता। इसका मतलब ये है कि मैं मंदिर, मस्जिद और चर्च में जाकर लोगों को खींचूं? क्या मुझे ऐसा करना चाहिए? या किसी और को ऐसा करना चाहिए? आप विरोध कर सकते हैं, अपने तर्क दे सकते हैं और अपनी बात समझाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं ताकि लोग आपके नजरिए को समझें ल...