पटना, मई 26 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मंच पर कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग भी थोड़ा हैरान रह गए। दरअसल पटना स्थित एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने छोटे गमले में लगा एक पौधा मुख्यमंत्री को भेंट किया। लेकिन उन्होने गमला हाथ में लेने के बजाय एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। जिसके बाद थोड़ी देर एसीएस भी हैरान रह गए। आपको बता दें कार्यक्रम में एस सिद्धार्थ ने परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें एक छोटा गमला भेंट किया था, जिसे सीएम नीतीश ने एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। यह देख कर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित वहां मौजूद अधिकारी अचंभित रह गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे थे, इस दौरान उन्हो...