पटना, फरवरी 13 -- परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। हमारी सरकार आज विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब-गुरबों का उत्थान कर रही है। मंत्री गुरुवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जब भी महिला सशक्तीकरण का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें नीतीश कुमार का नाम हमेशा सबसे ऊपर होगा। इसके पहले वह विभिन्न जिलों से पार्टी कार्यालय पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रू-ब-रू हुईं एवं उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पार्टी नेता अनिल कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...