बेगुसराय, अगस्त 16 -- बेगूसराय,हिप्र। बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुसलमानों का सच्चा हमदर्द बताते हुए कहा कि गालियां खाने के बावजूद उन्होंने हमेशा अल्पसंख्यकों के भले के लिए काम किया है। शुक्रवार की रात वे देवना गांव में आयोजित ताजदारे कर्बला कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। पत्रकारों से बातचीत में बलियावी ने कहा कि बिहार में 9 हजार पंजीकृत कब्रिस्तानों में से 8 हजार की घेराबंदी, अल्पसंख्यक छात्रावासों का निर्माण, उर्दू अनुवादक के पद सृजित करना, स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति और मुस्लिम क्षेत्रों के विकास में मुख्यमंत्री की खास प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा किसी मुख्यमंत्री ने काम नहीं किया। चाहे मदरसों का मसला हो या उच...