पटना, सितम्बर 8 -- बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास पुरुष के नाम को सार्थक किया है। मैंने उनके कार्यों को प्रारंभिक दौर से देखा है। वे विकास के पर्याय बन गये हैं। श्री सिंह सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यों पर आधारित पुस्तक 'विकास पुरुष' का लोकार्पण कर रहे थे। इस पुस्तक के लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव हैं। बिहार विधान परिषद सभागार में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने नीतीश कुमार के विकास के विजन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने बिहार में बसावट तक कनेक्टिविटी कर बिहार को विकसित राज्य बना दिया है। विजन कुछ इस तरह का था कि राज्यकोष के 900 करोड़ रुपये से राष्ट्रीय उच्च पथ बनवाए। उन्होंने ही सपना देखा था कि छह घंटे में पटन...