पटना, नवम्बर 17 -- बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज है। इस बीच आज नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कौ सौपेंगे। लेकिन इससे पहले राज्य मंत्रिपरिषद की सोमवार को बैठक हुई। यह मौजूदा नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक थी। इसमें मंत्रिपरिषद भंग करने का निर्णय लिया गया। अंतिम कैबिनेट बैठक के लिए सीएम नीतीश कुमार पुराना सचिवालय पहुंचे थे। कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर विधिवत राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। इस बात की पूरी संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को शपथ लेंगे। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ समारोह की तैयारी की गई है। यह भी पढ़ें- बिहार में महिलाओं को नजरअंदाज करना मुश्किल, यूं बदल दी राजनीति की दिशा 17वीं विधानसभा के भंग होने के बाद नीतीश कुमार ने अपना इ...