मुंगेर, सितम्बर 12 -- तारापुर,निज संवाददाता। गुरुवार को आरएस.कॉलेज मैदान में एनडीए की ओर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज,पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल, विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता, पूर्व मंत्री डा अशोक कुमार, प्रमोद पासवान, हिमांशु पटेल,नीलेश कुमार सिंह,सौरभ निधि, कुमार प्रणय, दिलीप रंजन, मुकेश मांझी, सुरेंद्र यादव, विकास सिंह सहित सभी घटक दलों के प्रदेश एवं जिला के संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि 2005 से पहले का बिहार और आज का बिहार इन दोनों की तुलना ही सब कुछ बयां कर देती है। नीतीश कु...