औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को औरंगाबाद के पुलिस लाइन के समीप पकहा पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 सालों से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं लेकिन सरकार चल नहीं रही है। राहुल गांधी ने बिहार के लोगों के पलायन और रोजगार की कमी पर सवाल उठाया। लद्दाख में सड़क बननी हो या सूरत में डायमंड कटिंग का काम होता है, सारे बिहारी करते हैं। पुल और टनल से लेकर बड़ी-बड़ी इमारतों के निर्माण में बिहार के युवा शामिल हैं। नीतीश कुमार ने बिहारियों को मजदूर बना दिया है। जहां भी वे जाते हैं, मजदूरी करते हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या बिहार के लोग ऐसा भविष्य चाहते हैं। कहा कि बिहार में एक समय देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी संचालित हो रही थी। आज सेल फोन चीन, जापान, कोरिया में बनता है। हमारे छात्र पढ़ने...