पटना, नवम्बर 4 -- जदयू के स्टार प्रचारक सह एमएलसी संजय सिंह ने सोमवार को फतुहा और बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को सजाया-संवारा है, आज बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने फतुहा के चकबेरिया, कर्णपुरा, फतेहपुर कोन कोठिया, अलावलपुर और बख्तियारपुर के करनौती, रानीसराय, रवाइच, विधिपूर, बहादुरपुर, नरौली, बैकठपुर, रुकूनपुरा गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फतुहा प्रत्याशी रूपा कुमारी और बख्तियारपुर प्रत्याशी अरुण साह को भारी मतों से जीता कर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की लोगों से अपील की। कहा कि 2005 से पहले यहां बिजली, सड़क, नाली, गली, शिक्षा और स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था नहीं थी। लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, हर तरफ वि...