पटना, सितम्बर 21 -- उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल मिश्रा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगतिशील कार्यों से बिहार के नौजवानों का भविष्य संवारा है। आज बिहार का कोना-कोना रोशन है। बिहार के युवा दूसरे राज्यों से लौट कर अपने राज्य में खुशी-खुशी नौकरी और रोजगार कर रहे हैं। युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग और ज्ञान तथा कलम चला कर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि संवेदनशील नीतीश सरकार रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए युवाओं की भरपूर मदद कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...