पटना, जुलाई 13 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि बीते 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न तो कभी कानून-व्यवस्था से समझौता किया है, न ही किसी अपराधी को सत्ता का संरक्षण मिला है। विपक्ष केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए कानून-व्यवस्था पर आधारहीन सवाल उठाता है और बिहार की सुधरी हुई छवि को धूमिल करने का प्रयास करता है। झा रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में विधि प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित अधिवक्ता संवाद सह मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वर्ग समाज का सबसे मुखर और जागरूक वर्ग होता है, जो जनहित के मुद्दों पर खुलकर बोलता है और जिसकी बातों का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए विधि प्रकोष्ठ के सभी साथियों की यह जिम्मेदारी है कि गांव-गांव जाकर आम लोगों से संपर्क स्थापित क...