पटना, अप्रैल 21 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से लगाए गए राज्य में कानून व्यवस्था और कथित भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। तेजस्वी यादव को भूलना नहीं चाहिए कि उनके माता-पिता के कार्यकाल में राज्य को क्या-क्या भोगना पड़ा है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद शासन में व्याप्त अराजकता को सुशासन में बदला है। राजीव रंजन ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि थानों के जीर्णोद्धार, वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नीतीश कुमार की सीधी मॉनिटरिंग की बदौलत बिहार में अपराध पर अंकुश लगा है। प्रति लाख व्यक्ति के आधार पर बिहार में अपराध की ज्यादातर राज्यों से कम है। वहीं, भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले तेजस्वी यादव जमीन दो नौकरी लो के बहुचर्चित घोटाले में लगातार एजेंसियों के सामने खड़े हो रहे हैं। उन...