पटना, मई 21 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में नागरिक स्वतंत्रता के प्रतीक हैं। उनकी मौजूदगी इस बात की गारंटी है कि बिहारवासी बिहार के किसी भी कोने में किसी भी वक्त भयमुक्त विचरण करने के लिए स्वतंत्र हैं। हकीकत में बिहार के लोगों ने इतने बुरे दौर देखे हैं कि उन्हें नीतीश कुमार के सिवा कुछ अच्छा नहीं लगता है। एक दौर वह भी था जब लोगों के सुबह की सैर से लेकर पार्कों और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थलों पर खतरा मंडराते रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...