पटना, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का कायाकल्प कर दिये हैं। हर जगह विकास कार्य हुए हैं। अब महिलाओं को रोजगार के लिए दस-दस हजार रुपए दे रहे हैं। उक्त बातें शुक्रवार को खगौल रोड में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहीं। दानापुर में जीबी टैक्स लिया जाता है : नीरज सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहले सगुना मोड़ और खगौल रोड का क्या हाल था, आज क्या है। कार्यक्रम में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सरकार जीएसटी विकास के लिए लेती है। लेकिन दानापुर में जीबी टैक्स लिया जाता है यानि गिट्टी बालू टैक्स। जब तक आप जीबी टैक्स नहीं दिजिएगा, आपका घर नहीं बनेगा। हमारी सरकार ने कोथवा गांव का भी विकास किया और दानापुर का भी कर रहा हैं। बिहार का नायक ते...