पटना, मई 24 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (शनिवार) से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे। देश की राजधानी में वे दो दिन अहम बैठकों में शामिल होंगे। सीएम नीतीश शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद रविवार को वे एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी शामिल होंगे। इसकी अध्यक्षता भी पीएम मोदी ही करेंगे। सीएम नीतीश कुमार के शनिवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। यहां नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी है, जिसमें देश भर के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की राज्यों के सीएम के साथ यह पहली बड़ी बैठक है। इसमें राज्यों के विकास पर फोकस किया जाएगा। इसकी थीम भी '2047 में विक...