नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- Bihar CM: बिहार में नई सरकार के गठन की औपचारिक प्रक्रिया अगले 48 घंटे में शुरू हो जाएगी। जेडीयू के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पद से इस्तीफा देंगे ताकि नई एनडीए सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। सोमवार सुबह नीतीश कुमार पहले अपनी सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके तुरंत बाद वे राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद वे पार्टी की बैठक में शामिल होंगे, जहां जेडीयू के 85 नवनिर्वाचित विधायक आगे की रणनीति तय करेंगे। जेडीयू बैठक के बाद एनडीए की अलग बैठक होगी, जिसका समय और स्थान अभी तय नहीं है। 89 विधायकों के साथ एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा रविवार या सोमवार को सरकार गठन पर औपचारिक बयान जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा की घोषणा के तुरंत बा...