पटना, अक्टूबर 14 -- जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने मंगलवार सुबह कहा कि नीतीश कुमार खुश हैं, चुनावी मैदान के लिए तैयार हैं। वे एनडीए के लिए चुनाव प्रचार में जाने वाले हैं। एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं से वे संपर्क में हैं। उनकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली में बैठे बड़े नेताओं से बात हो रही है। जो कुछ भी तय हो रहा है, उनसे बात करके तय हो रहा है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया। उन्होंने कहा, "रात से कुछ लोग हव्वा (अफवाह) उड़ा रहे हैं। एनडीए एकजुट है। एनडीए ने बिहार के विकास का जो मॉमेंटम पकड़ा हुआ है, वो बाधित नहीं होगा। न...