सासाराम, नवम्बर 20 -- सासाराम, निज संवाददाता। कचहरी परिसर में जदयू विधि प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नीतीश कुमार को 10वीं बार सीएम पद के लिए शपथ लेने पर केक काटे गए। साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। लोक अभियोजक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार लगातार 20 वर्षों से प्रदेश का निरंतर विकास करते आ रहे हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश में चौतरफा विकास की बयार बह रही है। सभी ने उनके कार्यों की प्रशंसा की। मौके पर स्पेशल पीपी रमेश कुमार रमन, एडिशनल पीपी राम अयोध्या सिंह, शाहिना कमर, धीरज कुमार सिंह, जगनारायण राय, रामसुरेश शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे। फोटो नंबर-39 कैप्शन- सीएम नीतीश कुमार को 10वीं बार सीएम बनने पर केक काटने के बाद अधिवक्ता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...