पटना, फरवरी 25 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा है कि NDA को नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करना चाहिए। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए निशांत ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है। उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं से एक अपील भी की है। राजनीति में आने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल को उन्होंने टाल दिया लेकिन निशांत ने राजद नेता तेज प्रताप यादव द्वारा उन्हें दिए गए ऑफर पर अपना जवाब जरूर दिया है। निशांत कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहे जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हां यह ठीक है, गठबंधन है तो बोलेंगे ही। अच्छा काम किया है उन्होंने। हम मीडिया के माध्यम से बिहार के युवाओं और हर उम्र तथा हर तबके के लोगों से अपील करेंगे कि पिताजी ने विकास...