पटना, जनवरी 26 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग अभी तक जेडीयू की ओर से हो रही थी। पटना में पोस्टर भी लगे थे। लेकिन अब एनडीए की सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की डिमांड की है। गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने अनेक बाधाओं के साथ बिहार में काम कर रहे हैं। पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं। ऐसे में हम समझते हैं कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। जीतनराम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश ने महिलाओं के उत्थान के लिए, शिक्षा की क्षेत्र में, सड़क, चिकित्सा ,समेत बिहार के सभी क्षेत्रों में विकास किया है। प्रदेश में जहां सभी अपने परिवार को बढ़ावा दे रहे हैं, वहां सीएम नीतीश ने पूरे बिहार को अपना परिवार बत...