पटना, अप्रैल 16 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कम से कम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है। ममता बनर्जी का यह बयान कि नीतीश जी थोड़े से पावर के लिए एनडीए के साथ खड़े हैं, केवल राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि नीतीश कुमार के लिए सत्ता का अर्थ सिर्फ सेवा है। जदयू प्रवक्ता ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में आज जो हालात बने हुए हैं, उससे साफ जाहिर है कि कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में ममता बनर्जी असफल रही हैं। पश्चिम बंगाल में स्थिति यह हो गई है कि लोग पलायन को विवश हैं। ममता बनर्जी का शासन इससे निपटने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। दूसरी तरफ बिहार में अमन चैन और शांति है। यहां 20 वर्षों के नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान कभी कोई दंगा नहीं हुआ...