नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Bihar Chunav: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विपक्ष के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी को बीजेपी की बी-टीम कहा जाता है। उन्होंने विपक्षी दलों को आत्मचिंतन करने की सलाह दी है। उनकी यह टिप्पणी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दो दिन बाद आई है। पहले चरण में मिथिला की कई सीटों पर उनके प्रत्याशी मुस्लिम मतदाताओं में सेंधमारी की दावा कर रहे हैं। बिहार के किशनगंज से एनडीटीवी के साथ बात करते हुए ओवैसी ने विपक्ष के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि AIMIM एक वोटकटुआ पार्टी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन महागठबंधन इन चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को सत्ता से बेदखल कर पाएगा तो उ...