बेगूसराय, जून 1 -- बिहार के बेगूसराय में आपराधिक वारदात और गोलीबारी की घटना को लेकर केंद्रीय कपड़ा मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने जिला पुलिस को खुलेआम जमकर हड़काया। कहा कि अपराध होता है तो सीएम की बदनामी होती है। जो अपराधियों को रोक नहीं सके ऐसे थानेदार को डूबकर मर जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने पब्लिक की भीड़ में जिला पुलिस के पदाधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई। गिरिराज सिंह शनिवार को बेगूसराय दौरे पर थे। वे प्रखंड अनुश्रवण सह क्रियान्वयन समिति के सदस्य हम पार्टी के नेता संदलपुर गांव निवासी राकेश के परिजनों से मिलने गए थे जिनती हत्या कर दी हयीय। इस कांड एक तरफ लोगों में दहशत का माहौल है तो दूसरी तरफ पुलिस की उदासीन कार्यशैली से आक्रोश है। लोगों ने मंत्री और अपने सांसद से पुलिस के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी। केन्द्रीय मंत्री क...