बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- नीतीश कुमार को कोई हाईजैक नहीं कर सकता एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में इंडिया गठबंधन पर कसा तंज मंत्री श्रवण बोले 2025 में एनडीए की सरकार बननी तय नूरसराय, निज संवाददाता। बाजार में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब गठबंधन स्वार्थ पर खड़ा हो, तो उसमें खींचतान और सिर फुटौव्वल स्वाभाविक है। उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान 'भाजपा ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को कोई हाईजैक नहीं कर सकता। वे सिद्धांतों और उसूलों से समझौता करने वाले नेता नहीं हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी ने भी नीतीश कुमार को हाईजैक करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रही और गठबंधन टूट गया।...