पटना, जून 29 -- जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह 'नीतीश के 20 साल बेमिसाल जनसंवाद यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2005 से 2025 तक के विकास कार्यों की जानकारी लोगों को देंगे। यात्रा के पहले चरण की शुरुआत 30 जून और एक जुलाई को मधुबनी से होगी। संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के 20 साल का शासनकाल बेमिसाल रहा है। मुख्यमंत्री ने विकास की जो बयार बहाई है, बिहार में विकास चारों ओर दिख रहा है। योजनाओं का लाभ दलित, महादलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, अगड़ों को मिला है। इससे बिहार की गिनती अग्रणी राज्यों में होने लगी है। वह दो जुलाई को शिवहर, तीन और चार को दरभंगा में तथा पांच, छह और सात को समस्तीपुर में जनसंवाद करेंगे। आठ, नौ और 10 जुलाई को वैशाली जिले के अलग-अलग जगहों पर जनसंवाद होगा। 11, 12, 13 और 14 जुलाई को मुजफ्फरपुर और 16 जुला...