पटना, सितम्बर 11 -- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि विपक्ष किसी को भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दे, लेकिन नीतीश कुमार के चेहरे के सामने कोई नहीं टिकता। विपक्ष पूरी तरह फेल हो गया है और अभी से अपनी हार के बहाने ढूंढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार तेजी से विकास कर रहा है। गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक समय था जब बिहार में भ्रष्टाचार और जंगलराज सुर्खियों में था। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के नेतृत्व में बिहार को पिछड़ा बनाकर रखा गया था। वहीं, आज आधारभूत संरचना की योजनाएं और औद्योगिक विकास दिखाई दे रहा है। केंद्र की एनडीए सरकार ने 11 वर्षों में अपने संकल्प को पूरा किया है। पिछले 10 वर्...