जहानाबाद, अक्टूबर 23 -- रात दस बजे भी बिना डर भय के गांवों में घूम रहे लोग शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना होगी पहली प्राथमिकता जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की धारा बह रही है। बिहार में अमन चयन का माहौल है। जिसका परिणाम है कि आज रात दस बजे भी बिना भय के गांवों जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उक्त बातें गुरुवार को घोसी विधान सभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रितुराज ने पत्रकार सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में क्या स्थिति थी। स्कूल पढ़ने जाने पर परिवार के लोग चिंतित रहते थे। लोग घरों से निकलने में डरते थे। बिहार में भय का वातावरण था। जंगल राज के कारण कई परिवार बिहार छोड़कर चले गए थे। वहीं शिक्षा और रोजगार के लिए युवाओं का पलायान हो रहा था। ...