बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- नीतीश कुमार के शासनकाल में समाज के सभी वर्गों का हुआ विकास फोटो: 22हिलसा02-हिलसा में बैठक करते जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह और अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कौटिल्य नगर में मंगलवार को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ की कमेटी विस्तार को लेकर बैठक की गई। प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार विद्यार्थी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में समाज के सभी वर्गों का विकास हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी सुविधाओं का विस्तार हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के 12 ...