बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर जनता को भरोसा: डॉ. पुष्पंजय जदयू प्रत्याशी ने बरबीघा के दर्जनों गांवों में चलाया सघन अभियान, मांगा समर्थन कहा- क्षेत्र का चौतरफा विकास और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना पहली प्राथमिकता फोटो: पुष्पंजय 01: बरबीघा के एक गांव में जनसंपर्क अभियान चलाते डॉ. कुमार पुष्पंजय। बरबीघा, निज संवाददाता। बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी डॉ. कुमार पुष्पंजय ने शनिवार को अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया। उन्होंने डुमरी, महमद्दा, पिंजड़ी, मिर्जापुर, सर्वा और जमालपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी स्थानीय समस्याएं भी सुनीं। डॉ. पुष्पंजय ने गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यम...