हाजीपुर, नवम्बर 15 -- हाजीपुर/लालगंज/जंदाहा। हि.टी. बिहार विधानसभा चुनाव और वैशाली जिले में एनडीए की प्रचंड जीत पर सभी गदगद नजर आए। हालांकि यह जीत ऐसे ही नहीं मिली। क्योंकि पिछले 2020 के चुनाव में 50-50 का मुकाबला रहा था। यहां पर राजद और भाजपा ने तीन-तीन सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं जदयू और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट आई थी। इस बार की प्रचंड बहुमत में लोग खासकर आधी आबादी की बड़ी भागीदारी मान रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण और मास्टर स्ट्रोक कहें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हर परिवार को लाभान्वित करना रहा। इसके अलावा बिजली, पेंशन और मानदेय राशि की बढ़ोत्तरी भी बड़े कारणों में से एक रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बार महिला मतदाता ही एनडीए की भाग्य विधाता साबित हुई। साथ ही महागठबंधन की सीट बंटवारे में एकजुटता की कमी भी बड़ा कारण रही। आपसी ...