पटना, अक्टूबर 7 -- नीतीश कुमार के संसदीय भाषणों की शृंखला की पांच खंडों की पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद भी प्रकाशित हो गया। इस पुस्तक का लोकार्पण बुधवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में होगा। पुस्तक का संपादन जगनारायण सिंह यादव ने किया है। इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, ऊर्जा, योजना और विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के उपसभापति रामबचन राय एवं विधान पार्षद संजय गांधी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...