नई दिल्ली, फरवरी 9 -- बिहार में नीतीश कुमार ने INDIA अलायंस को छोड़कर NDA का दामन थाम लिया है। उसके बाद यूपी में अब तक अखिलेश यादव की सपा के साथ नजर आ रहे जयंत चौधरी को लेकर भी कयास तेज हैं कि वे पाला बदल लेंगे। चर्चा है कि 5 लोकसभा सीटों पर टिकट और केंद्र में एक मंत्री पद की डील पर जयंत चौधरी राजी हो गए हैं और सपा के 7 सीटों के ऑफर को ठुकरा रहे हैं। यही नहीं इस बीच भाजपा अपने पुराने साथी रहे टीडीपी और अकाली दल को भी लाने के लिए प्रयास कर रही है। ऐसा हुआ तो फिर दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश से पंजाब तक एनडीए का कुनबा मजबूत हो जाएगा। मार्च में इस तारीख तक होगा आम चुनाव का ऐलान, ऐसा हो सकता है शेड्यूल पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, जालंधन, पठानकोट जैसे शहरी इलाकों में अकाली दल के साथ मिलकर भाजपा की ताकत बढ़ जाती है। ग्रामीण इलाकों में अकाली दल ...