बिहारशरीफ, दिसम्बर 21 -- एकंगरसराय के केला बिगहा गांव में विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के केला बिगहा गांव में रविवार को विधायक रुहेल रंजन का नागरिक अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। विधायक ने भारी मतों से जिताने के लिए लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी समेत सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। गांवों में भी अब शहरों जैसी सारी सुविधाएं मिल रही है। 125 यूनिट फ्री बिजली, 1100 रुपये पेंशन की राशि होने से आमलोगों को फायदा मिल रहा है। बिहार में सड़कों का जाल बिछ गया है। सभी गांव व टोले प्रखंड मुख्यालय से जुड़ गये हैं। सात निश्चय योजना से गांवों की तस्वीर बदल रही है।...