पटना, अप्रैल 22 -- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दोहराया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनावी मैदान में जाएगा। मंगलवार को जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं। डॉ. जायसवाल ने आगे कहा कि एनडीए एकजुट होकर कार्यकर्ताओं की चट्टानी एकता के साथ आगामी चुनाव की तैयारी कर रहा है। एनडीए में इस बात को लेकर कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार में बिहार ने तीव्र गति से विकास का इतिहास रचा है। नीतीश कुमार एक कर्मयोगी व्यक्ति हैं। बिना किसी स्वार्थ के दिन-रात बिहार के विकास की चिंता करते हैं। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना पूरा होगा। यही कारण है कि प्रधा...