बिहारशरीफ, मई 27 -- नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुआ चहुंमुखी विकास: प्रेम मुखिया हिलसा विधायक ने कई गांवों का भ्रमण कर सुनी जनता की समस्याएं किसानों ने कृषि कार्य के लिए मांगे ट्रांसफार्मर फोटो: 27हिलसा02-हिलसा में जनता की समस्या सुनते विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और जनता की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने लोगों को ट्रांसफार्मर लगाने, तार-पोल बिछाने, नली-गली और नल-जल व्यवस्था को सुदृढ़ करने जैसी मांगों के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन समस्याओं को अविलंब हल करने का निर्देश भी दिया। प्रेम मुखिया ने चिकसौरा, बनवारा, बरियारपुर, केशोचक, दल्लू ...