जहानाबाद, अगस्त 13 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत जहानाबाद, निज संवाददाता। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बुधवार को पटना से गयाजी एनडीए की बैठक में जाते समय भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा के द्वारा राजबाजार बायपास पर किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक नारेबाज़ी ,फूल-मालाओं और अंगवस्त्र के साथ उनका अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्वागत में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्री कुशवाहा ने कहा कि यह स्वागत केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं की निष्ठा और एकजुटता का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सब मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व मे...