जहानाबाद, नवम्बर 7 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने जहानाबाद में किया विशाल रोड शो जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के समर्थन में शुक्रवार को जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने संयुक्त रूप से रोड शो किया। रोड शो जहानाबाद के काको मोड़ से प्रारंभ होकर निचली रोड होते हुए हॉस्पिटल मोड़ तक निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता, युवा, महिलाएं और वरिष्ठ जन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सड़कों के दोनों ओर स्थानीय नागरिकों ने फूलों की वर्षा और तालियों की गड़गड़ाहट से नेताओं का स्वागत किया। लोगों ने 'कहो दिल से, नीतीश कुमार फिर से' का नारा लगाया। रोड शो के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत मंच बनाए गए...