जहानाबाद, नवम्बर 8 -- कुर्था, निज संवाददाता। कुर्था उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को एनडीए की चुनावी सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम गौस ने कहा कि बिहार में अमन, शांति और विकास की धारा को बनाए रखने के लिए एनडीए का सशक्त होना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जंगलराज की पुनरावृत्ति न होने दें और 11 तारीख को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है, और यह विकास यात्रा केवल जनता के सहयोग से ही आगे बढ़ सकती है। सभा को संबोधित करते हुए कुर्था विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी पप्पू कुमार वर्मा ने कहा कि यदि जनता उन्हें विधानसभा भेजती है, तो वे कुर्था के हर नागरिक की आवाज बनेंगे। उन्हो...