पटना, नवम्बर 19 -- हम सेकुलर के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार फिर से सुशासन का नया इतिहास रचेगा। एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में श्री मांझी ने प्रचंड जीत के लिए एनडीए के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए बिहार की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में शायद कोई नेता होगा जो लगातार 20 साल तक काम करे और उसके खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी नहीं हो। नीतीश कुमार इस मामले में अपवाद साबित हुए हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार निर्भीक, ईमानदार, और परिवारवाद से दूर रहने वाले जननेता हैं। उन्होंने भगवान से प्रार्थना है कि नीतीश जी दीर्घायु हों और लंबे समय तक...