जहानाबाद, अगस्त 11 -- अरवल, निज संवाददाता। जनता दल यू के जिला कार्यालय में श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष हृदयानंद मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई रामचरित्र सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। हाल ही में वृद्धा पेंशन में तीगुना वृद्धि कर 1100 प्रति माह किया गया है। वहीं 125 यूनिट बिजली बिल माफ करने का ऐतिहासिक कार्य किया गया ह। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता नेता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इस बात की जानकारी भरपूर रूप से दें ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हीं सब मुद्दों को लेकर एनडीए के वोटिंग लोग करें। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में न्याय...