छपरा, अगस्त 25 -- छपरा। महुआ में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने वैशाली सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में अगले तीन माह के भीतर विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे और एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा, जदयू, लोजपा, रालोसपा और हम दलों की संयुक्त एनडीए सरकार बनेगी। प्रेस वार्ता में श्री रूडी के साथ हाजीपुर के विधायक अवधेश कुशवाहा, वैशाली दक्षिणी से भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह, उप प्रमुख नंद किशोर सिंह और प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह सहित जिला के कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को अब तक 14 लाख क...