मोतिहारी, सितम्बर 28 -- मेहसी, निसं। 11 करोड़ की लागत से मेहसी के दामोदरपुर से मंजन छपरा गांव के निकट एनएच 27 को जोड़ने वाली टू लेन लिंक पथ का शिलान्यास पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार नितिन नवीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, नगर अध्यक्ष पति अरविन्द गुप्ता, ने शनिवार की संध्या संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि आज वे शिलान्यास कर रहे हैं। 9 माह बाद इसका उद्घाटन भी हमलोग ही करेंगे। सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि इसबार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी व पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी यह विरोधी को पता चल चुका है। उन्होंने कहा कि पहली सरकार है जो 75 लाख महिला को दस दस हज़ार रुपया उनके खाते में भेज कर स्वं रोजगार कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कररही है। विधायक श्याम बाबू यादव ने भी...