पटना, फरवरी 28 -- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा। शुक्रवार को विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग पूरे बिहार में घूम-घूमकर कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए के सम्मेलन में सभी घटक दल के नेता जनता को बता रहे हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा। फिर से नीतीश कुमार यह हमारा स्लोगन है। 2025 फिर से नीतीश। मगर मिर्च-मसाला लगाकर तरह-तरह की खबरें बनाई जाती हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैंने स्पष्ट कहा है कि दिलीप जायसवाल कोई बड़ा फैसला नहीं लेता है। हमने यह भी कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार की सरकार चला रहे हैं और चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं। चुनाव के बाद कौन मुख्यमंत्री होंगे? इस सवाल पर उन्ह...